नवा रायपुर में नवनिर्मित सीएम हाउस के पास अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति पकड़ाया

सेक्टर 29 यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध शराब बेचते महिला पर भी की गई कार्यवाही

नवा रायपुर में नवनिर्मित सीएम हाउस के पास  अवैध शराब बेचते  एक व्यक्ति पकड़ाया
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

नवा रायपुर क्षेत्र के ग्राम नवागांव निवासी एक महिला व एक व्यक्ति के ऊपर अवैध शराब बिक्री को लेकर राखी पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया है।

राखी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मिनी मार्केट नवा रायपुर के पास सेक्टर 29 यात्री प्रतिक्षालय के पास एक महिला अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु अवैध रूप से शराब ब्रिकी कर रही है पुलिस ने रेड कार्यवाही करते महिला को अवैध शराब बिक्री करते मौके पर पकड़ लिया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम निर्मला बघेल पति भरत बघेल उम्र 38 वर्ष सेक्टर 28 नवागांव बालक दास चौक के रहना बताया पुलिस ने महिला के कब्जे से एक स्कूल बैंग कत्था रंग में 13 पौवा देशी मंदिरा मशाला को जप्त किया गया। 

वही दूसरे मामले के नवागांव के ही आरोपी रमेश कोसले पिता स्व चिन्कू कोसले उम्र 47 वर्ष जो नवा रायपुर सेक्टर 24 नवनिर्मित सीएम हाउस के पास अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते पकड़ा गया जिसके पास से एक थैला में 11 पौवा देशी मंदिरा मशाला जप्त किया गया। राखी पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया है।