कोलर में बिजली काटने के नाम पर दी गई जान से मारने धमकी

कोलर में बिजली काटने के नाम पर दी गई जान से मारने धमकी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

ग्राम कोलर(सारखी) बाजार चौक बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी ललित साहू के घर के पास बेजा कब्जा किए गए दीवाल को राजस्व टीम अभनपुर द्वारा तोड़ा गया था जिसके कारण प्रार्थी के बड़े भाई द्वारा घर के दीवाल तोड़वाने की शिकायत कर प्रार्थी के घर के आंगन में बोर कराया गया जिसका बिजली कनेक्शन को काट दिया गया जिस पर ललित का बड़ा भाई रूपनाथ एवम भतीजा देवब्रत साहू द्वारा बोर के बिजली कनेक्शन को काटने के नाम पर अश्लील गाली गलौच कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।उक्त घटना पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी रूपनाथ साहू एवं देवव्रत साहू के खिलाफ धारा 294, 34 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।