छग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अभनपुर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान

छग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अभनपुर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान

मोर अभनपुर 

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अभनपुर द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन कर्मचारी भवन में किया गया जिसके मुख्य अतिथि चंद्रशेखर तिवारी प्रांत अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्षता मोहम्मद फारुक कादरी जिला अध्यक्ष रायपुर एवं विशेष अतिथि पदमेश शर्मा महामंत्री छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ रहे ।

इस अवसर पर एन के साहू, किशोर वाणी , टी एन अवसरिया जनपद पंचायत विभाग, एसपी दुबे कृषि विभाग टीएस वर्मा पशुधन विभाग ,हीरा राम साहू ,राजेंद्र गुप्ता, मेघनाथ यादव, लीला राम साहू ,विजय साहू, आनंद साहू , अशोक यदु, मोहनलाल मानिकपुन शिक्षा विभाग को साल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि चंद्रशेखर तिवारी ने अपने सारगर्भित शब्दों में संगठन की मजबूत पर जोर दिया। श्री तिवारी ने कहा कि हमें अपने मंहगाई भत्ता गृहभाड़ा भत्ता, पिंगुआ समिति की रिपोर्ट सहित विभिन्न मांगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें मजबूत रहकर अपनी माँगों के लिए तैयार रहना है । अध्यक्षीय भाषण में श्री कादरी जी ने पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री सीएल साहू का जिक्र करते हुए अभनपुर ब्लॉक के संगठन शक्ति के मजबूती के बारे में बताया ।विशेष अतिथि पद्मेश शर्मा ने फेडरेशन के हड़ताल के समय छग तृ व शा संघ अभनपुर की सक्रिय सहभागिता का प्रशंसा किया। बुधेश्वर वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। मोहनलाल मानिकपुन ने कविता के माध्यम से अपनी बात रखा। विजय साहू ने अपने सेवाकाल एवम संगठन से जुड़े अनुभव सुनाये।पवन गुरूपंच तहसील अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखद,कुशल एवम दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित किया।कार्यक्रम का संचालन मन्नूलाल साहू एवम मदन लाल चंदन ने किया।इस अवसर पर गौकृति तिवारी मीरा यादव प्रेमलता साहू पूनम श्रीवास्तव धिलेश्वरी साहू घनश्याम निर्मलकर विजय सिन्हा हेमलाल ध्रुव बुलाकी एनेश्वरी तानसिंह ध्रुव जितेंद्र सिन्हा प्रदीप साहू उपेंद्र सिंह दीनबन्धु साहू रोहित बाँसवार हरिराम साहू गैंदराम साहू सुरेश साहू,चैनदास सहित संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले पूर्व के सेवानिवृत्त कर्मचारी नथमल साहू,केसी मिश्रा, पुरुषोत्तम निषाद, मानिक राम साहू सहित संगठन के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।