भटगांव (खोरपा) में सन 1972 में निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार कर ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की गई स्थापना ।

समिति के सुनील धीवर ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है।

भटगांव (खोरपा) में सन 1972 में निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार कर ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग  की गई स्थापना ।
जीर्णोद्धार मन्दिर एवम स्थापित शिवलिंग

मोर अभनपुर। श्री ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग समिति भटगांव (खोरपा) द्वारा शिवचरण घासी मंदिर(1972) का जीर्णोद्धार कर ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना शीतला मंदिर प्रांगण में की गई। ज्योतिर्लिंग की स्थापना  वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवम हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुई।

समिति के सुनील धीवर ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है जो बहुत ही जर्जर हो चुकी थी साथ ही मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित हो गया था जिसके कारण से विगत तीन चार महीने से ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर जीर्णोद्धार की चर्चा हो रही थी जो आज सफल हुई है, मंदिर में ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रसादी वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर डॉ राम प्रसाद साहू, पंडित शेखर शर्मा, बिसाहू राम साहू, संतोष कुमार साहू , गिरधारी लाल साहू , ईश्वर लाल साहू, गुलाब राम साहू, यशवंत कुमार साहू, शिवचरण साहू , प्रमोद ध्रुव , महेंश ध्रुव, रेखराम साहू ,रवि धीवर, परदेसी बैगा,गणेश राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।