राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए रायपुर ज़िला की प्रतिनिधित्व कर रही अभनपुर टीम का हुआ चयन

रायपुर सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयजित किया गया था

राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए रायपुर ज़िला की प्रतिनिधित्व कर रही अभनपुर टीम का हुआ चयन

मोर अभनपुर 

यूथ पार्लियामेंट युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां उन्हें मॉक पार्लियामेंट सेट-अप और पार्लियामेंट टाइप डिबेट करने का अवसर दिया जाता है । लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने, दूसरों के विचारों को सहन करने और छात्र समुदाय को संसद के कामकाज के बारे में जानने में सक्षम बनाने की दृष्टि से, संसदीय मामलों के मंत्रालय के द्वारा प्रतिवर्ष युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक से लेकर नेशनला स्तर तक किया जाता है।

इस वर्ष के संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयजित किया गया जिसमें संभाग के 5 जिलो से लगभग 250 स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में ज़िला रायपुर की टीम अभनपुर ने प्रथम स्थान , ज़िला बलौदाबाज़ार ने द्वितीय स्थान ,ज़िला-धमतरी तृतीय स्थान पर चयनित हुए है इनमें से प्रथम स्थान ज़िला रायपुर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.एल.ठाकुर ज़िला शिक्षा अधिकारी रायपुर ,नोडल अधिकारी आई.पी.वर्मा , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू ,सत्यदेव वर्मा , अभनपुर से मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में सोमा बनिक प्रभारी प्राचार्य खोरपा , हेमन्त कुमार साहू ,पूनम साहू,प्रियंका साहू ,इति बनछोर ,,आरती सोनी,शशि बर्मन,श्रद्धा राजपूत,नीलकंठ साहू समेत अभनपुर टीम के लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे प्रथम स्थान पर चयनित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर अरविंद भूषण गुप्ता , प्राचार्य डॉनसिंह वर्मा ,प्राचार्य कन्या नवापारा ,प्राचार्य सिवनी,सहित ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने बधाई दिए है ।