खोरपा पुराना धमतरी रोड में लगे बिजली पोल को ट्रक ने मारी टक्कर, विद्युत हुआ बाधित
कनिष्ठ यंत्री राणा ने दर्ज कराई रिपोर्ट,पोल के टक्कर से ट्रक हुई पलटी
मोर अभनपुर
पुराना धमतरी रोड वादित स्नेक्स फैक्टरी खोरपा के पास रोड किनारे लगे विधुत लोहे के खंभे को ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार 10 मई की रात्रि करीबन 2 बजे 33/11 उप केन्द्र खोरपा से निकलने वाली कल्पतरू 33 केव्ही लाईन फाल्ट हो गई लाईन पेट्रोलिंग के माध्यम से पता चला कि पुराना धमतरी रायपुर रोड वादित स्नेक्स फैक्टरी खोरपा के पास रोड किनारे लगे एक लोहे का विद्धुत खम्भा को वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल एल 3679 के चालक द्वारा रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे विद्युत आपुर्ति बाधित हो गई है। अभनपुर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया है। वही पलते हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटा लिया गया है