रवेली -परसदा के बीच पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
मोर अभनपुर
परसदा (रवेली) के रहने वाले व्यक्ति को पिकप वाहन ने टक्कर मार किया एक्सीडेंट मामला हुआ थाना में दर्ज की।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी केकती बाई ध्रुव के बेटा परोप कुमार ध्रुव अपने पत्नी को ससुराल छोड़ने भाठागांव रायपुर गया हुआ था वह अपने मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी 04 केटी 2531 से वापस घर परसदा आ रहा था वापसी के दौरान करीबन 10:30 बजे रवेली बस्ती के आगे मेन रोड रवेली परसदा के मध्य खोरपा भटगांव तरफ से आ रही सफेद रंग की पीकप क्रमांक सीजी07 एवाय 7665 का चालक द्वारा तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से मोटर सायकल को एक्सीडेंट कर दिया जिससे परोप कुमार ध्रुव के दोनों कंधा, दाहिने पसली कमर तरफ चोट आया है।
मुजगहन पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।