खोरपा में सब्जी वितरण कर मनाई शाकम्भरी जयंती
मोर अभनपुर
पटेल मरार समाज खोरपा(अभनपुर राज) के तत्वाधान में शाकम्भरी जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। पटेल धर्मशाला में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई। गांव के मध्य स्थित गांधी चौक में प्रसादी स्वरूप सब्जी वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने माता शाकम्भरी से आशीर्वाद लेकर जयंती की बधाई दी और कहा कि साग सब्जी से पहचान बनाने वाला यह समाज वर्तमान में अलग अलग क्षेत्र में पहचान बना रहा है। समाज के गतिविधियों में युवा वर्ग आगे आ रहे है जिससे समाज सुदृढ़ हो रहा है । समाज द्वारा उपस्थित अतिथियों को सब्जी टोकरी, साफा एवं माता शाकम्भरी की छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभनपुर राज अध्यक्ष मनराखन पटेल, सरपंच रेखा मिथलेश बघेल, सभापति अनुसुईया साहू, उपसरपंच रामसिंग साहू, जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल, सचिव धर्मेंद्र पटेल, शाला विकास अध्यक्ष डा नारायण साहू, डॉ मधुसूदन पटेल,महामंत्री भरत पटेल,पंचम साहू, महादेव पटेल , जगन्नाथ पटेल, मोहन पटेल, दयालु साहू , शिशुपाल पटेल, झड़ी पटेल, दुष्यंत पटेल, टकेश पटेल, मोती पटेल,प्रितम पटेल, सुरेन्द्र पटेल, महादेव पटेल,वासु पटेल, सोहन पटेल, नूतन पटेल, बिसहत पटेल, मिथलेश पटेल, मंगलू पटेल,अयोध्या पटेल, राजेश पटेल,यमन पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।