निशुल्क प्रशिक्षण के लिए चिन्मय फाउंडेशन ने कराया काउंसलिंग, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

चिन्मय दावड़ा- प्रशिक्षण के माध्यम से युवा अपना रोजगार स्वयं स्थापित कर सकता है।

निशुल्क प्रशिक्षण के लिए चिन्मय फाउंडेशन ने कराया काउंसलिंग, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

मोर अभनपुर 

भेलवाडीह अभनपुर में स्थित चिन्मय फाउंडेशन में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने निशुल्क प्रशिक्षण कार्य का काउंसलिंग किया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार एमएमकेवीवाई के द्वारा मान्यता प्राप्त चिन्मय फाउंडेशन में निशुल्क प्रशिक्षण 4 महीने तक दिया जायेगा जिसमें लाभार्थियों को रिटेल सेल्स एवम कंप्यूटर सेक्टर सहित व्यक्तित्व विकास एवं अंग्रेजी के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा वही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चो के लिए कंप्यूटर, फ्री वाईफाई सहित सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात निश्चित रोजगार के अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवा अपना रोजगार स्वयं स्थापित कर सकते हैं इन कोर्स का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाना है ताकि देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दे सके। श्री दावड़ा ने बताया की चिन्मय फाउंडेशन लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है विगत माह पूर्व ही फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बच्चों का चयन फ्लिपकार्ट इंटरनेशनल कंपनी एवं टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेंगलुरु में हुआ था इसी तरह से शिक्षित बेरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर एवं अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं

संस्था के राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा उनको प्रशिक्षण के बाद जॉब के अवसर भी समय समय पर दिया जाएगा इसके लिए काउंसलिंग कार्यक्रम रखा गया है।जिला कौशल विकास प्राधिकरण के काउंसलर अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने काउंसलिंग करते सरकार की योजनाओं और प्रशिक्षण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सेंटर कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र निर्मलकर,एमआईएस हेड धनु चंद्रवंशी, सेंटर,मोबिलाइजर चेलाराम यादव, शिक्षक कुलेश्वर साहू,शिक्षक कामना थवाईत, सॉफ्टवेयर स्किल ट्रेनर बुशरा खान,श्रेया श्रीवास्तवसहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।