विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआईटी भेलवाड़ीह में आज

18 से 27 नवंबर तक दावड़ा एजुकेशन कैंपस में चलेगी प्रतियोगिता

विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआईटी भेलवाड़ीह में  आज

मोर अभनपुर 

चिन्मय फाउंडेशन एवं मोर अभनपुर न्यूज़ के तत्वधान में विधानसभा स्तरीय डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 27 नवंबर तक सीआईटी (दावड़ा एजुकेशन कैंपस) भेलवाडीह (मुड़पार) में रखा गया है जिसका आज शुक्रवार को भव्य शुभारंभ किया जाएगा।

फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ दो महिला टीमों द्वारा क्रिकेट मैच खेल कर किया जायेगा इस कार्यक्रम में विधानसभा के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, सरपंच,समाज प्रमुखों शामिल होगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000, द्वितीय 15000 तृतीय 8000,चतुर्थ 4000 रुपए सहित अन्य और आकर्षण पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा साथ ही इस टूर्नामेंट को घर बैठे Cricheroes के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क विभाग बनाया गया है जिसमे 9575555043, 9340572004, 8109172015 से संपर्क कर अधिक जानकारी लिया जा सकता है।