बेंद्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे चिन्मय दावड़ा
चिन्मय दावड़ा:कथा से लोगों में संस्कार व ज्ञान का प्रवाह
मोर अभनपुर
विधानसभा के ग्राम बेंद्री के शीतला मन्दिर प्रांगण में आयोजित 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा, अभनपुर धीवर समाज परगना अध्यक्ष वेदव्यास तारक, युवा प्रकोष्ट प्रदेश कोषाध्यक्ष भेषराम तारक पहुचे। कथावाचक पंडित हरि तिवारी महाराज द्वारा रामकृष्ण जन्म कथा सुनाई गई साथ ही दही लुट लीला के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने कहा की भागवत कथा सुनने से सुखद अनुभूति होती है । भगवान ने अपने लीला के माध्यम से मनुष्य के साथ-साथ देवगणों को भी धर्म अनुसार आचरण के लिए प्रेरित करते हैं कथा से लोगों में संस्कार व ज्ञान का प्रवाह होता है साथ ही समाज एवं परिवार के लिए त्याग की प्रेरणा मिलती है। हमें प्रवचन के माध्यम से मिली अमृत रूपी ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सरपंच इंद्रदेव साहू,सूरज साहू सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।