धुसेरा में कलश यात्रा के साथ हुआ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा कलश यात्रा हुए शामिल,किया गांव भ्रमण

धुसेरा में कलश यात्रा के साथ हुआ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
युवाओं के साथ चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर

ग्राम धुसेरा (सिवनी) में तारक परिवार द्वारा परिजनों के पुण्य स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। गांव के मुख्य चौराहों में भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया वही कलश यात्रा में चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा भी शामिल हुए और धर्मप्रेमियों के साथ गांव भ्रमण किया। 

आयोजनकर्ता भेषराम तारक ने बताया कि कथा का आयोजन 14 से 23 अप्रैल तक चलेगा कथा में प्रवचनकर्ता राकेश तिवारी जी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।कथा के अंतिम दिन बरसी श्राद्ध पिंड पूजन कर भोजन भंडारा का आयोजन रखा गया है।

कथा के शुरू दिन प्रवचनकर्ता राकेश तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख,शांति एवम नई ऊर्जा का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है।भागवत का श्रवण करने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त होता है। इस दौरान गांव के वरिष्ठजन,युवा, महिलाएं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।