ग्राम संकरी स्थित ठेले में अवैध रूप शराब पिलाने वाले व्यक्ति पर की गई कार्यवाही

ग्राम संकरी स्थित ठेले में अवैध रूप शराब पिलाने वाले व्यक्ति पर की गई कार्यवाही
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

संकरी चौक में स्थित ठेले में लोगो को शराब पिलाने वाले व्यक्ति ऊपर अभनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया।

सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम संकरी में रेड कार्यवाही करते लोगों को डिस्पोजल गिलास एवं पानी की सुविधा मुहैया करा अवैध रूप से शराब पिलाने वाले जोहन मेहर के विरुद्ध आबकारी एक्ट 36(सी) के तहत कार्यवाही की गई।