उगेतरा (घोरभट्टी) में ज्योति जवारा के दर्शन करने पहुंचे यशवंत साहू
मोर अभनपुर
चैत नवरात्रि पर्व पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं मितान क्लब के ब्लॉक संयोजक यशवंत साहू ने ग्राम उगेतरा घोरभट्टी के मंदिरों एवं घरों में स्थापित ज्योति जवारा के दर्शन एवम श्री फल भेंट कर माता का आशीर्वाद लेकर ग्रामवासियों सहित क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली की कामना की।
इस दौरान सरपंच सतीश ध्रुव , विधायक प्रतिनिधि घना राम तारक, नरेंद्र सोनी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण, हिमांचल पाल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस , टेमन यदु अध्यक्ष युवा मितान क्लब,डोमन ध्रुव कोषाध्यक्ष युवा मितान क्लब,टेमन दिवान पंचायत सचिव,मोहित साहू पंच, पप्पु साहू, बेशन ध्रुव, टीकम ध्रुव, संजू,टुपेश, दूजे,अवध पंच,बिसाहू तारक पंच,बसंत सेन एवं मितान क्लब के समस्त पदाधिकारी गण एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।