झांकी बकतरा रोड से बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी

झांकी बकतरा रोड से  बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

अभनपुर क्षेत्र के ग्राम झांकी बकतरा के रोड में लगे वितरण ट्रांसफार्मर की चोरी की घटना सामने आई है।

 मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को ग्राम झांकी बकतरा रोड में आदर्श राईस मिल के पास रोड किनारे लगे 11/0.4 के.व्ही. 63 के.व्ही.ए. वितरण ट्रांसफार्मर जो खराब हो गया था जहां पर कर्मचारियों द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था और खराब हुए पुराने ट्रांसफार्मर 11/0.4 के.व्ही. 63 के.व्ही.ए. जिसकी कीमत करीबन 40,000 रू को वही पर पोल (खम्हा) के नीचे रख दिया गया था खराब ट्रांसफार्मर को कार्यालय लाने जब कर्मचारी 15 सितंबर की शाम करीबन 5 बजे पहुंचे तो ट्रांसफार्मर नही था जिसकी जानकारी को अभनपुर कनिष्ठ यंत्री माखन लाल को दी गई जिस पर अज्ञात चोर के खिलाफ अभनपुर थाना में अपराध दर्ज करवाया गया।

अभनपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।