कोलर में हुई चाकूबाजी एक युवक घायल

कोलर के ही दूसरी घटना में आरोपियों ने चूड़ा से किया प्रहार

कोलर में हुई चाकूबाजी एक युवक घायल
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र के ग्राम कोलर में होली के दिन चाकूबाजी की घटना सामने आई है जिसमे एक युवक घायल हो गया है जिसे अभनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अजय साहू के घर के सामने गांव के नानू साहू, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र साहू अन्य लोगो के साथ आपस में गंदी गंदी गाली गलौच कर रहे थे जिसे अजय द्वारा मना करने पर तीनो युवकों ने अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर नानू साहू अपने पास रखे चाकू से अजय साहू के दाहिने कंधा व सीना में एंव महेन्द्र यादव ने चाकू से बायें कंधे के पीछे तथा जितेन्द्र साहू हाथ मुक्का से मारपीट किया । घटना के बाद अजय साहू को उनके भाई और परिचित के लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया।

अभनपुर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध धारा 294,324,34 एवम 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

दूसरा मामला 

वही कोलर में ही दूसरे मामले में गाली गलौज से मना करने पर पांच लोगो ने मिलकर गांव के आदुराम को डंडा एवम हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किया गया जिससे उसके कंधे में चोंटे आई है आरोपी गाली गुप्तार करते मारने की धमकी देते वहा से भाग निकले। पुलिस ने आरोपी लोकेश तारक, योगेश तारक, बालमुकुन्द,जितेन्द्र साहू, पुसेंद्र तारक के खिलाफ धारा 147,323,294,506 के तहत मामला दर्ज किया है आगे विवेचना जारी है।