भरेगा में दो दिवसीय चऊर मड़ाई का शुभारंभ आज

बैगा के द्वारा कील से लगा कुर्सी एवं चरण पादुका में बैठकर शोभायात्रा निकाली जाती है।

भरेगा में दो दिवसीय चऊर मड़ाई का शुभारंभ आज
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

मां अंगारमोती युवा संगठन एवम ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम भरेगा में दो दिवसीय चऊर मड़ाई का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर  को आयोजित किया गया है। ज्ञात हो कि भरेगाभाठा का यह मंडाई माता अंगारमोती के धार्मिक मान्यताओं पर आधारित  है बैगा के द्वारा कील से लगा कुर्सी एवं चरण पादुका में बैठकर माता अंगारमोती का मंदिर तक धार्मिक ढंग से शोभायात्रा निकाला जाता है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। उक्त आयोजन में  रात्रिकालीन कार्यक्रम राजेंद्र रंगीला लोक कला मंच रायपुर एवं  सांस्कृतिक लोक कला मंच रंग झरोखा भिलाई की प्रस्तुति होगी।