टेकारी में छतीसगढ़ीया ओलंपिक का हुआ समापन।

टेकारी में छतीसगढ़ीया ओलंपिक का हुआ समापन।

मोर अभनपुर 

जोन स्तरीय आयोजित छतीसगढ़ीया ओलंपिक खेल ग्राम टेकारी में संपन्न हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते आगे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने की बात कही और जो खिलाड़ी विजयी होने से चूक गए उन्हें आत्म विश्वास के साथ और अधिक परिश्रम करने की अपील की।

इस दौरान सरपंच सावित्री पाल, सचिव , खेल प्रभारी, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, जोन प्रभारी जे जे वर्मा, उपस्वास्थ केंद्र के कर्मचारी गण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।