मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर के माध्यम से कुपोषित बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच परीक्षण
शिविर में 63 बच्चों को मिला लाभ
मोर अभनपुर
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन जामगांव एवम ऊपरवारा अभनपुर सेक्टर में संपन्न हुआ। शिविर में बाल गोपाल हॉस्पिटल की बाल रोग विशेषज्ञ श्रीमती मीनल गोयल द्वारा कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर मीनल गोयल ने बताया कि लगातार तीन 3 माह तक दवाई खाने के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए वही दो बच्चों को एनआरसी हेतु रेफर किया गया एक बच्चे का बाल गोपाल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गले के तालुका ऑपरेशन की सलाह दी गई। इस दौरान टोमन लाल टंडन, रोशन तारक, रश्मि वर्मा सहित सेक्टर के कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,बच्चों के पालक उपस्थित रहे।