छात्र संगठन एआईडीएसओ ने छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं के निःशुल्क पुनर्मूल्यांकन को लेकर रविशंकर। के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
मोर अभनपुर
छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा द्वारा रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ एवम सभी छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं के निःशुल्क पुनर्मूल्यांकन की मांग पर विश्वविद्यालय के गेट से प्रशासनिक भवन तक रैली व प्रदर्शन कर कुलसचिव डॉ शैलेन्द्र कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।
कुलसचिव ने उक्त मांग पर कहा कि जो छात्र आज प्रदर्शन में अपनी मांगों को लेकर आये है उनकी उत्तरपुस्तिका का निःशुल्क सैंपलिंग जांच किया जायेगा अगर सैंपलिंग जांच में किसी छात्र का अंक बढ़ता है तो बी. एस. सी द्वितीय वर्ष के सभी विधार्थियों का निःशुल्क पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा । बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई 2023 को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर किया गया है। जिसका परिणाम सिर्फ 35 % उत्तीर्ण हुए हैं और 50% फैल व 15% पूरक आया है जो बहुत ही निराशाजनक परिणाम है। बहुत से छात्रों का विषयगत परीक्षा परिणाम अपेक्षा से परे हैं। बहुत से छात्रों को भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित व कंप्यूटर साइंस आदि विषयों में 0, 1, 2, 3 अंक तक मिले हैं जबकि छात्रों की तैयारी इतनी बुरी भी नहीं थी जिसके चलते छात्रों में घोर आक्रोश है और घोषित परिणाम से संतुष्ट नही है। महाविद्यालय पहुँचने वाले ऐसे छात्र जो अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते थे उनका ऐसा परिणाम छात्रों के साथ खिलवाड़ है। छात्र-छात्राएं बहुत मेहनत करके परीक्षा दिलाते हैं इसके बावजूद भी उत्तर पुस्तिका की जांच में भारी गड़बड़ी दिखाई दे रही है। जिसके कारण छात्रों का रिजल्ट खराब आया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंतर्गत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेना होता है लेकिन परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इस रैली व प्रदर्शन में अभनपुर, नया पारा, चंपारण, कुरूद (धमतरी) व राजिम गरियाबंद) से अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे।