अभनपुर इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं को दिखाई गई द केरला स्टोरी फिल्म

अभनपुर इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं को दिखाई गई द केरला स्टोरी फिल्म

मोर अभनपुर 

अभाविप अभनपुर द्वारा छात्राओं को नवा रायपुर मिराज सिनेमा में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गई।

एबीवीपी के जिला संयोजक राधेश्याम साहू ने कहा कि लव जिहाद जैसे गंभीर विषय को समाज के सामने उजागर कर समाज जागरूक करने वाली द केरला स्टोरी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है । ऐसे फिल्म समाज को जागरूक करने वाली है जिस तरह से आम छात्राओं का ब्रेनवास कर आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए तैयार किया जाता है। इस फ़िल्म में एक पात्र ऐसा है उसे इसमे दिखाया गया है इस फ़िल्म में अभिनय पात्र में गीतांजली नाम की लड़की अपने पिता को कहती हैं की आपने मुझे सब के बारे में बताया लेकिन आप हमारे ही समाज के बारे में बताना भूल गए ये एक ऐसा वाक्य है जिसमें सभी माता पिता को अपने बच्चों को सनातन संस्कृति के लिए जागरूक करना, बताना पढ़ना आवश्यक है जिससे किसी छात्राएं ब्रेन वास नही होंगे। इस दौरान भावेश नवरंगे, मेहुल सिन्हा, शक्ति कवर, प्रेरणा दत्त, भावना साहू, प्रतिमा यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।