खोरपा पेट्रोल पंप के पास सिग्नल एवं यात्री प्रतीक्षालय की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

खोरपा पेट्रोल पंप के पास सिग्नल एवं यात्री प्रतीक्षालय की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

मोर अभनपुर 

सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में खोरपा पेट्रोल पंप के पास ब्रेकर,सिग्नल तथा यात्री प्रतीक्षालय की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा गया। पुरानी धमतरी रोड जोकि संतोषी नगर से होते हुए खोरपा पेट्रोल पंप चौक क्रॉस करते हुए भखारा से धमतरी जाता है। वही अभनपुर से होते हुए उसी चौक को धन आकृति में क्रॉस करते हुए भरेगाभाठा से पाटन की ओर जाता हैं । पूर्व में यह रास्ता त्रिकोत्मक था । पूर्व में भरेगाभाठा चौक में यात्री प्रतीक्षालय एवं यात्रियों के लिए सारी सुविधा भी उपलब्ध था। लेकीन रूट बदलने के कारण खोरपा मारकंडे पेट्रोल पंप एवं पालम होटल के पास एक दूसरे को धन आकृति में हाईवे काटता है। वर्तमान में यहां पर यात्रियों के लिए किसी प्रकार की छांव, पीने की पानी, रुकने एवं बैठने की व्यवस्था नहीं है। जिससे धमतरी पाटन अभनपुर और रायपुर जाने वाले आसपास के गांव के लोगों को असहजता एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल साहू ने बताया लगभग 8 माह से यहां पर लगातार रोड एक्सीडेंट एवं गाड़ियों का अनियंत्रित होने के कारण प्रतिदिन जानलेवा घटनाएं घटित हो रहा है । उक्त स्थान पर कई लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत एवं घायल होने का शिकायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा चुका है। कई दिन कार एवं अन्य वाहनों का अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप एवं आसपास के खेतों में गिरने से भी मौत की घटना की पुष्टि हो चुका है । इस अति संवेदनशील विषय को ध्यान में रखकर एवं जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उक्त स्थान पर ब्रेकर ,सिग्नल तथा यात्री प्रतीक्षालय की तत्काल व्यवस्था कर लोगों की मांग पूरा किया जाए । 

प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल साहू, रवेली सरपंच चंद्रकांत सोनकर, महिला मोर्चा महामंत्री अंबिका कोसले, संकरी सरपंच पुष्पा देवी साहू ,पूर्व जनपद सभापति मनीष साहू , भेख राम साहू, अनिल साहू, मानसिंह साहू, लोकनाथ साहू,विक्रम साहू ,संजय साहू , मनीष रिगरी , यशवंत साहू, जेठूराम तारक, पूरन तारक, टेटकू राम विश्वकर्मा, सहित आसपास के जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे।