खोरपा के कविता साहू को मिली पीएचडी की उपाधि
मोर अभनपुर
विकासखंड के ग्राम खोरपा निवासी मोहन लाल साहू माता दुलारी साहू की सुपुत्री श्रीमति कविता साहू को रायपुर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित 26वे दीक्षांत समारोह मे अर्थशास्त्र विषय मे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि दी की गई।यह उपाधि उनके शोध छत्तीसगढ़ रायपुर शहर के समाचार पत्रो के क्षेत्र मे कार्यरत कर्मचारियो की समाजिक व आर्थिक स्थिती का विश्लेषणात्मक अध्ययन के लिए प्रदान किया गया है।
श्रीमती कविता ने बताया कि शोध कार्य छग कॉलेज प्रो केके बिन्दल एवं प्रोफेसर एके पाण्डेय रविवि अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के निर्देशन में पूरा किया है उन्होंने शोधकार्य मे सहयोग का श्रेय अपने पति खिलावन राम साहू को दिया है। उक्त उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिधि एवम ग्रामिणजनो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।