CG NEWS: शोक पत्र देने जा रहे तीन लोगों का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत, दो गंभीर… इधर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
CG NEWS: शोक पत्र देने जा रहे तीन लोगों का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत, दो गंभीर… इधर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
बालोद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. पहली घटना बालोद जिले की है. यहां शोक पत्र देने जा रहे तीन लोगों की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दूसरी घटना रायपुर के धरसींवा की है. यहां एक फेक्ट्री कर्मी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. दोनों घटनाओं में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव में तीन लोग शोक पत्र देने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.