CG NEWS: शोक पत्र देने जा रहे तीन लोगों का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत, दो गंभीर… इधर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

बालोद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. पहली घटना बालोद जिले की है. यहां शोक पत्र देने जा रहे तीन लोगों की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दूसरी घटना रायपुर के धरसींवा की है. यहां एक फेक्ट्री कर्मी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. दोनों घटनाओं में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव में तीन लोग शोक पत्र देने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

CG NEWS: शोक पत्र देने जा रहे तीन लोगों का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत, दो गंभीर… इधर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

धरसींवा में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या  मुंबई-हावड़ा मेन रेल लाइन पर बैकुंठ के पास एक फैक्ट्री कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान सुनील विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो बजरंग फैक्ट्री में कुछ महीनों पहले ही कार्यरत हुआ था. मंगलवार दोपहर वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फैक्ट्री न पहुंचकर उसने आत्महत्या कर ली. सुनील अपने पिता का इकलौता पुत्र था. तिल्दा नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.