कोरोना से निपटने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवापारा में चला मॉकड्रिल, अस्पताल पहुँचे विधायक
कोरोना से निपटने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवापारा में चला मॉकड्रिल, अस्पताल पहुँचे विधायक
कोविड-19 से निपटने की तैयारियों को परखने अस्पतालों में की गई मॉकड्रिल कोरोना जांच, इलाज, दवाईयों, आइसोलेशन, ऑक्सीजन, बेड तथा जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था को रखे दुरस्त, किसी को ना हो परेशानी........विधायक धनेन्द्र साहू नवापारा राजिम :- कोरोना संक्रमण की फिर से बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए इसके रोकथाम और उपचार के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान क्षेत्रीय विधायक धनेद्र साहू ने अपनी उपस्थिति प्रदान की और अस्पताल मे मौजूद हर आवश्यक सेवाओं की जानकारी ली. इस दौरान विधायक श्रीसाहू ने प्री फेब कोविड आइसोलेशन वार्ड, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक सुविधाओं की क्रियाशीलता का निरिक्षण किया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू को कोविड जांच, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता, साफ-सफाई, इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और उपकरणों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. जहाँ डॉ. साहू ने विधायक को जानकारी दी की वर्तमान में अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड पूरी तरह से दुरूस्त है.विधायक ने कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग प्रवेश द्वारा के साथ अलग ओपीडी बनाने कहा. उन्होने डॉक्टरों और चिकित्सा स्टॉफ की सुरक्षा के लिए स्टाफ कक्ष में कांच की दीवार बनाने के निर्देश दिए. इस मॉक ड्रिल के दौरान नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मधायनी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंग, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण चंद्रहास साहू, नवापारा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पालिका सभापति अनूप खरे, अजय साहू, मंगराज सोनकर, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, रामायादव, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, महामंत्री राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डॉ तेजेन्द्र साहू सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित मौजूद थे. अस्पताल कोविड की संभावित नई लहर से निपटने हेतु मुस्तैद..... डॉ. तेजेंद्र कोरोना को लेकर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है. इसी कड़ी में विधायक- धनेद्र साहू ने अस्पताल पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया. आज अस्पताल,में माॅकड्रिल की गई. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में कोरोना की तैयारियों जैसे मरीज़ों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन बेड से लेकर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि के बारे में जानकारी ली. विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया, साथ ही उसकी क्षमता के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट से मैनीफोल्ड सेक्शन जहां ऑक्सीजन निर्माण करने के पश्चात उसे सिलेंडर में रखा जाता है, उस कक्ष की पड़ताल की. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन प्लांट हैं अस्पताल की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंट्रेटर की उपलब्धता है. अस्पताल में बेड की क्षमता है जिसमें बेड में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. माॅकड्रिल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.