बेमेतरा मे हिंसा, सर्व हिंदू समाज ने नवापारा बंद का किया आह्वान

बेमेतरा मे हिंसा, सर्व हिंदू समाज ने नवापारा बंद का किया आह्वान

बेमेतरा मे हिंसा,  सर्व हिंदू समाज ने नवापारा बंद का किया आह्वान

नवापारा राजिम :- स्थानीय नवापारा सर्व हिंदू समाज ने बेमेतरा हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ बंद बुलाते हुए सोमवार 10 अप्रेल को नगर बंद का आह्वान किया है. सर्व हिन्दू समाज ने नवापारा नगर व्यापारी बंधुओं से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ की बेमेतरा साजा में हुए हिंदू समाज पर एक तरफा कार्यवाही एवं विशेष समुदाय द्वारा हिंदू समाज के शोभा यात्रा के दौरान हुए हमला के विरोध में कल दिनांक 10/4/23 दिन- सोमवार को सुबह से दोपहर 3 बजे तक नवापारा नगर के समस्त प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही सभी नवापारा नगर के सम्मानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि बंद मे सहयोग प्रदान करें. उक्त आह्वान व निवेदन नवापारा सर्व हिंदू समाज नवापारा नगर द्वारा किया गया है.