बेटे की इस आदत से परेशान हो गए पिता… दी दर्दनाक मौत

पिता ने बेटे को दी दर्दनाक मौत: ओडिशा के कंधमाल जिले के बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के सिंगामिल्ला गांव में शुक्रवार रात एक पिता ने अपने बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता ने यह कदम बेटे की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उठाया. मृतक, 22 वर्षीय जितेंद्र मलिक, आदतन शराबी था और अक्सर घर में हंगामा करता था. रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र बेरोजगार था और अत्यधिक शराब पीने के बाद परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार करता था. उसके पिता प्रणेश्वर ने उसे कई बार समझाया और चेतावनी दी, लेकिन जितेंद्र ने अपनी आदतें नहीं बदलीं. शुक्रवार रात, जितेंद्र देर से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने लगा. पिता प्रणेश्वर के दरवाजा खोलने में देरी होने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इससे गुस्साए प्रणेश्वर ने पास में रखे चाकू से जितेंद्र पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर बालिगुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रणेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जितेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जल्द ही प्रणेश्वर को अदालत में पेश करेगी. ये खबरें भी जरूर पढ़े- ‘मुद्दा केवल BPSC की नहीं…’, पप्पू यादव ने 12 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान, प्रशांत किशोर के लिए कह दी ये बड़ी बात ‘…Love you bye’ मैसेज कर युवती ने लगाया मौत को गले, पंखे से लटककर दी जान, पढ़ें सुसाइड की इनसाइड स्टोरी Lohri 2025: खुशियों का त्योहार ‘लोहड़ी’, 13 या 14 जनवरी में से किस दिन मनाया जाएगा… बस मकर संक्रांति तक इंतजार करिए… 44 साल से बंद प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला Avinash Elegance Collapsed : ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, जानिए हादसे की कहानी, क्या कहा 4 लोगों को बचाने वाले मजदूर ने…

बेटे की इस आदत से परेशान हो गए पिता… दी दर्दनाक मौत