श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण

श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण

रायपुर: श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक शैक्षिक भ्रमण के तहत विधानसभा का दौरा किया। सभी छात्रों ने विधानसभा सत्र और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

इस दौरान छात्रों की भेंट विपक्ष के नेता श्री चरणदास महंत जी से हुई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. वरुण गंजीर ने श्री महंत जी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इसके बाद सभी छात्रों ने विधानसभा की केंद्रीय पुस्तकालय और केंद्रीय हॉल का भ्रमण किया। अंत में, सभी छात्र एवं शिक्षकगढ़ उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी से मिले। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री अरुण साव जी ने श्री दावड़ा विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि युवा पीढ़ी ही देश के विकास की रीढ़ है और ऐसे शैक्षिक भ्रमण उनके ज्ञानवर्धन में सहायक होते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों को भविष्य में इसी तरह उन्नति करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। 

इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन श्री देवेंद्र गुलहरे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर, रामकृष्ण भगत, श्री भागवत शिवारे, सुश्री प्रांजलि तिवारी, सुश्री निकिता, श्रीमति प्राची चंद्राकर, श्रीमति गुड्डी नामदेव, सुश्री मधुरा, सुश्री दीक्षा इत्यादि शामिल थे।