जवईबांधा में युकां ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया निरीक्षण

जवईबांधा में युकां ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया निरीक्षण

मोर अभनपुर

विकासखंड के ग्राम जवईबांधा में मेरा गौठान मेरा अभिमान गौसेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस अभनपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रमाणित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) एवं गौठान का निरीक्षण कर वहा कार्य कर रहे लोगो का सम्मान किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने 

बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन के लाभकारी योजनाओं के बारे में फैला रहे भ्रामक जानकारी को गलत ठहराते योजनाओं की सच्चाई से आमजनो को अवगत कराया।कार्यक्रम विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल के अगुवाई में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष किशन साहू, एनएसयूआई प्रदेश चेयरमैन असलम मिर्जा, प्रमोद मंडल, मनीसेण गहिरवाले, कमलेश बघेल, फुलेश्वर ध्रुव, डेहरु साहू, फुलजी , ठाकुरराम, शेखर, त्रिलोक नरेंद्र सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।