PM MODI:अगले माह के इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, भिलाई और जांजगीर में जनसभा को करेंगे संबोधित
PM MODI:अगले माह के इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, भिलाई और जांजगीर में जनसभा को करेंगे संबोधित
CG Breaking :- 15-20 मई के बीच छत्तीसगढ़ आ सकते है आपको बता दें मोदी करीब पांच वर्ष बाद छत्तीसगढ़ आएंगे। वे एक दिन के इस दौरे में दो जिलों में सार्वजनिक कार्यक्रम कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ये दोनों ही जिले राजनीतिक रूप से अहम माने जाते हैं। पीएम मोदी भिलाई (BHILAI) में आईआईटी (IIT)के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे चांपा-जांजगीर में छत्तीसगढ़ को उत्तर प्रदेश, बिहार से जोडऩे वाली सुपर एक्सप्रेस हाइवे का शिलान्यास करेंगे। PM MODI:मोदी पहले भिलाई आकर जांजगीर-चांपा जाएंगे या रिवर्स कार्यक्रम होगा। ये अभी तय होना बाकि है। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री(NITIN GADKARI) और एचआरडी मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे। मोदी को इन कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश में चुनावी शंखनाद होगा। मोदी करीब पांच वर्ष बाद छत्तीसगढ आ रहे हैं। बहरहाल, अपने आगामी दौरे में पीएम मोदी दो अहम जिलों से चुनाव अभियान शुरू करेंगे। इनमें एक सीएम समेत छह मंत्रियों वाले दुर्ग जिला है और दूसरा स्पीकर डॉ. महंत के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है