अभनपुर के ज्वेलर्स दुकान में हुई 10 लाख की चोरी
चोर सीसीटीवी के डीवीआर की जगह टीवी में लगे सेटअप बाक्स को ले उड़े
अभनपुर। बस स्टैण्ड धमतरी रोड पर बीती रात सराफा व्यवसायी की दुकान में चोरो ने दबिश देकर लगभग 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया, दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर की जगह टीवी में लगे सेटअप बाक्स ले उड़े प्राप्त जानकारी के अनुसार अभनपुर बस स्टैण्ड मे स्थित शुभम ज्वेलर्स मे बीती रात अज्ञात चोर दुकान की छत से पिछ का दरवाजा तोड़कर दुकान में प्रवेश किया व 10 किलो चांदी के गहने एवं आर्टिफिशियल सोने के जेवर जिसकी कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है।
सुचना मिलने पर अभनपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच व फोरेसिंक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है दुकान में लगे सीसीटीवी की जाँच करने पर दुकान में चार लोग मुंह में कपड़ा बांधकर पिछल्ले दरवाजे से दुकान में घुसते हुए दिख रहें है। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।