रायपुर में निकली संविधान पदयात्रा : सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने संविधान के साथ किया खिलवाड़
रायपुर में निकली संविधान पदयात्रा : सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने संविधान के साथ किया खिलवाड़
रायपुर. संविधान दिवस के 75 साल पूरे होने पर रायपुर में संविधान पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों के मुख से संविधान की बात शोभा नहीं देती. कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. अपने स्वार्थ के लिए अनावश्यक रूप से संविधान में संशोधन किए हैं. इमरजेंसी लगाकर लोगों की स्वतंत्रता का हनन किया. लाखों लोगों को जेल में ठूस दिया गया.
सीएम साय ने कहा, संविधान हमारे भारत का पवित्र ग्रंथ है. देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना है. हमें भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के साथ संविधान और लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है. भारतीय संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर आज राजधानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित “संविधान दिवस” कार्यक्रम का शुभारंभ कर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को सादर नमन किया. हमारी डबल इंजन सरकार, संविधान द्वारा लोगों को प्राप्त हक और स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए संकल्पित है. आज बाबासाहेब की विरासत का प्रसार कर दुनिया को सशक्त संदेश देने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है.
पदयात्रा में अधिकारों के प्रति जागरूक होने का दिया संदेश
संविधान दिवस के अवसर पर अपने अधिकारों के जागरूकता के लिए निकाली गई पदयात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, दयाल दास बघेल सहित विधायक और अधिकारी शामिल रहे. राजधानी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी इस पदयात्रा में हिस्सा लिया. पदयात्रा का समापन रायपुर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया.