छग वेटलिफ्टर सूर्यनारायण राव को गोल्ड मेडल जीतने पर चिन्मय दावड़ा ने दी बधाई

हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में 55 से 60 वर्ष की आयु वर्ग मे 102 किलो वजन उठा कर जीता गोल्ड

छग वेटलिफ्टर सूर्यनारायण राव को गोल्ड मेडल जीतने पर चिन्मय दावड़ा ने दी बधाई

मोर अभनपुर 

छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टर डी सूर्यनारायण राव ने हैदराबाद मे आयोजित द्वितीय मास्टर्स नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के

55 से 60 वर्ष की आयु वर्ग मे 102 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे। उनके इस उपलब्धि पर चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने उनको बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया है। श्री दावड़ा ने कहा कि जब इंसान के हौसले बुलंद हो तो उम्र का कोई तकाजा नहीं होता उम्र के इस पड़ाव में 102 किलोग्राम का भार उठाकर श्री डी सूर्य नारायण राव ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का एक मिसाल कायम किया है जो औरों के लिए प्रेरणादायक है उनके जज्बे को सलाम है।

प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता मे देशभर के करीब 146 खिलाड़ियों ने भाग लिया।वेट लिफ्टर डी सूर्यनारायण राव वर्तमान मे छग शासन के पीडब्लूडी विभाग मे कार्यरत है। सूर्यनारायण राव को मिली इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित किया है।