बेमेतरा के भुनेश्वर की अस्थि का राजिम मे हुआ विसर्जन, श्रद्धांजलि अर्पित करने बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए लोग*
बेमेतरा के भुनेश्वर की अस्थि का राजिम मे हुआ विसर्जन, श्रद्धांजलि अर्पित करने बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए लोग*
नवापारा राजिम :- गत दिनों बेमेतरा जिले के बीरनपुर मे हुई हत्या मे मृतक भुनेश्वर साहू (बीरनपुर) का आज अस्थि विसर्जन राजिम मे हुआ. उनके अस्थि को विसर्जन हेतु त्रिवेणी संगम राजिम लाया गया था.
जिसके जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या मे नवापारा व राजिम शहर के नागरिकगण उपस्थित हुए और भुनेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित किये. इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल,परदेसी राम साहू , रोहित धीवर, लाला साहू भूपेंद्र सोनी, नागेन्द्र वर्मा, राजुरजक, अनुज राजपुत, रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या मे अन्य लोग उपस्थित थे.
जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। संगम घाट में पुलिस बल तैनात किए गए थे, ताकि किसी प्रकार से अशांति न फैले। गरियाबंद अपर कलेक्टर अविनाश भोई, राजिम एसडीएम पूजा बंसल के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।