ट्रिपल मर्डर केस मामला: लव-अफेयर में मां-बेटी और बेटे का मर्डर, खेत में मिला था तीनों का कंकाल, देखें Video

बलरामपुर के दहेजवार गांव के खेत में मिले तीन नरकंकाल के मामले में बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है… तीनों नरकंकालों की पहचान कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी कौशल्या ठाकुर, 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में हुई थी। तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी। बताया जा रहा है कि मुख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी का कुसमी निवासी नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह घर पर पैसे नहीं भेजता था। इसी वजह से उसने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार ग्राम बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता था। इससे उसकी आमदनी अच्छी थी। वहीं आरोपी मुख्तार अंसारी खेती बाड़ी के अलावा कबाड़ का काम करता था। आरिफ अंसारी का प्रेम प्रसंग 17 वर्षीय नाबालिग से चल रहा था। इसकी पुष्टि दोनों के बीच हुए चैट व कॉल से सामने आई है। मुख्तार का मानना था कि इसी वजह से उसका भाई घर पर रुपए नहीं भेज रहा है, जबकि उसके पिता का इलाज कराना था। इसी रंजिशवश उसने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई मिंटू को 27 सितंबर की दोपहर कुसमी बाजार से अपने साथ ले गया। चूंकि झाडफ़ूंक के कारण वह भी अपने भाई के साथ उनके घर गया था। इस वजह से तीनों उसके साथ चले गए थे। तीनों को लेकर वह ग्राम दहेजवार स्थित नरकंकाल मिलने वाले स्थान के पास बनी एक झोपड़ी में पहुंचा। बताया जा रहा है कि यहां किसी का आना-जाना नहीं था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रात में मां-बेटी व मासूम भाई तीनों झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान मुख्तार ने कुल्हाड़ी से तीनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। फिर उनके शव को बहते पानी वाले खेत में फेंक दिया था।

ट्रिपल मर्डर केस मामला: लव-अफेयर में मां-बेटी और बेटे का मर्डर, खेत में मिला था तीनों का कंकाल, देखें Video