'रेनेसाँ मैन' की भव्य स्क्रीनिंग: श्री विवेक तन्खा के प्रेरणादायक जीवन को किया गया सम्मानित

रायपुर, 20 अप्रैल:
रायपुर में आज वरिष्ठ अधिवक्ता, राज्यसभा सांसद एवं मानवतावादी श्री विवेक तन्खा पर आधारित बायोपिक "रेनेसाँ मैन" की विशेष स्क्रीनिंग नीरज मिश्रा, विकास बजाज, रवि सिंघल, प्रशांत मनद्यान की टीम के द्वारा आयोजित की गई।
यह फिल्म श्री तन्खा के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को समर्पित है, और वर्ष के अंत में न्यूयॉर्क सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी प्रदर्शित की जाएगी।
कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रशांत मिश्रा जी (न्यायाधीश – सर्वोच्च न्यायालय), डॉ. रमन सिंह (अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ विधानसभा), श्री चरणदास महंत (नेता प्रतिपक्ष), श्री शैलेन्द्र जैन (चेयरमैन – RITEE College), श्रीमती पायल लाठ (संस्थापक – पायल फाउंडेशन), तथा श्री चिन्मय दावड़ा (सीईओ – दावड़ा यूनिवर्सिटी) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवांवित किया।
चिन्मय दावड़ा जी एवं पायल लाठ जी से विशेष बात चित में मोर अभनपुर की टीम को कहा, “श्री विवेक तन्खा की जीवन यात्रा और समाज सेवा हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। युवा पीढ़ी को ऐसे व्यक्तित्वों से सीख लेनी चाहिए।”
सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। यह आयोजन एक प्रेरणादायक शाम में बदल गया, जहाँ नेतृत्व, सेवा और समाज के प्रति समर्पण का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का समापन में सभी मेहमानों ने मिलकर इस प्रेरक यात्रा पर चर्चा की और श्री विवेक तनख़ा जी की सराहना की ।