चिन्मय फाउंडेशन कैम्पस में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

चारों तरफ बढ़ाओ जागरूकता, पर्यावरण है आज की आवश्यकता की नारा की गई बुलंद

चिन्मय फाउंडेशन कैम्पस में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

मोर अभनपुर

भेलवाडीह अभनपुर मेन रोड स्थित श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान एवम चिन्मय फाउंडेशन कैम्पस में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने कहा कि प्रकृति के बिना इंसानो का जीवन असंभव है इसके अस्तित्व को बचाए रखना हमारा कर्तव्य है सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है इसे जीने लायक बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है हम सभी को पेड़ पौधों,जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि पहाड़ों आदि संसाधनों का महत्व को समझना पड़ेगा और इसकी रक्षा करनी पड़ेगी, तभी प्रकृति पर मानव जीवन संभव है।

 फाउंडेशन संस्थापक चार्मी दावड़ा ने सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील करते कहा कि कि जब हम पर्यावरण का ध्यान रखेंगे, तभी हमारा देश महान बनेगा प्रकृति से हैं हम, हमसे प्रकृति नहीं।

इस दौरान शाबीर कुरैशी सर,विपिन श्रीवास्तव, संजीवन सर, प्रफूल सर, आशीष सर,ओंकार सर, योगेश सर, त्रिलोक सर, धन्नू सर, सत्येंद्र सर, चेला राम सर, डिगेनद्र सर, छगन सर, बुशरा मैम,श्रेया मैम, मधु मैम,कामना मैम एवम चिन्मय फाउंडेशन में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आई टी बैच और रीटेल सेल्स बैच विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।