छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक झमाझम बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी, 20 जुलाई तक बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक झमाझम बारिश होने का अनुमान
फाईल फोटो

मोर अभनपुर/रायपुर 

कुछ दिनों के उमस के बाद छत्तीसगढ़ के मानसून में तेजी आई है जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आने वाले पांच दिन 16, 17, 18, 19 और 20 जुलाई तक पूरे प्रदेश में इसी तरह से झमाझम बारिश होने का अनुमान है। कोरिया, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बलरामपुर, जशपुर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और जांजगीर-चांपा में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।

 मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली और वज्रध्वनि के साथ बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रभाव से भी बारिश की संभावना जताई गई है वही 16 जुलाई के आसपास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से अगले 2 से 3 दिनों में उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है।