कठिया के सरकारी आवास कालोनी से बाइक हुई चोरी

कठिया के सरकारी आवास कालोनी से बाइक हुई चोरी
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

ग्राम कठिया के पास शासकीय आवास से मोटरसाइक चोरी का मामला सामने आया है

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी 15 जून की रात्रि अपने मोटरसाइकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी05 एक्स 0663 अपने घर कठिया मोड शासकीय आवास एच ब्लाक क्वार्टर नं 6 अभनपुर के सामने खड़ा कर अंदर चला गया 16 जून को सुबह करीब जब प्रार्थी घर से बाहर निकलकर देखा तो मोटरसाइकिल घर के बाहर नही था। अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकल पैशन प्रो को चोरी कर लिया गया।

 पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।