चेरिया नवा रायपुर में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बच्चों के शैक्षिक स्तर का आंकलन कर सामाजिक का किया गया अंकेक्षण
मोर अभनपुर
राज्य शासन के निर्देशानुसार एफ.एल.एन.लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने हेतु मूलभूत भाषा एवं गणितीय कौशलों के विकास के लिए आवश्यक समर्थन लेते हुए शासकीय प्राथमिक शाला चेरिया, उच्च प्राथमिक शाला चेरिया में मातृ सम्मेलन एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला चेरिया में बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन कर सामाजिक अंकेक्षण किया गया तथा महिलाओं को सक्रिय करने हेतु अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मेला का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महिलाओं द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सत्र 2021-22 मे कक्षा पाँचवी मे प्रथम स्थान प्राप्त आस्था साहू एवं कक्षा आठवीं मे जागेश्वर साहू को शिक्षिका सुनीता दीवान एवं शिक्षाविद् बल्ला तिवारी द्वारा एक-एक हजार रूपये एवं पाठ्य सामग्री से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री जिला ग्रामीण कांग्रेस रायपुर बालकृष्ण शर्मा , सरपंच संतोष साहू, पूर्व सरपंच एवं शिक्षाविद् बल्ला तिवारी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामगुलाल साहू, पदमनी ध्रुव, संकुल समन्वयक यशवंत कुमार साहू संकुल कुर्रू , अखिलेश जोशी संकुल समन्वयक सुंदरकेरा, प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, मीना सेन, सावित्री शुक्ला प्रधान पाठक शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरिया,पंच यशोदा तारक, गणेश्वरी साहू, लता साहू, गजानंद तारक, गैंद लाल साहू, ऊनकुॅवर टंडन, शिव कुमार साहू, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, ग्राम के नागरिकों एवं शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा बच्चों का अवलोकन कर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे प्रधान पाठक सरिता साहू, प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला, शिक्षक रवि चंद्राकर, जे के निर्मलकर, सुनीता दीवान, लक्ष्मीनारायण शुक्ला, बसंत दीवान, लक्ष्मी ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।