टेकारी में तीन दिवसीय मानस गान यज्ञ का शुभांरभ आज
20 से 23 जनवरी तक होगा आयोजन
मोर अभनपुर
नवयुवक जन जागरण सत्संग समिति टेकारी के तत्वधान में तीन दिवसीय मानस गान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुजा अर्चना कर दोपहर 3 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी मंडली टोकरो, मोखा, धुसेरा, बनबोड़, रिसाली हरदी, बनदौरा, तोरला, कुकेरा, बड़े करेली, टोनाटार,अंबागढ़ चौकी सोनसायटोला जैसे ख्याति प्राप्त मंडलियों की प्रस्तुति होगी।