अभनपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सरपंच संघ

13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

अभनपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सरपंच संघ
अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे सरपंच संघ के सरपंचगण

मोर अभनपुर 

प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर विकासखंड अभनपुर के सरपंचो ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर जनपद कार्यालय परिसर में 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर है।

 प्रदेश सरपंच संघ द्वारा 15वां वित्त आयोग की राशि को अन्य योजनाओ के निर्माण कार्य मे अभिशरण नहीं करने, मनरेगा सामग्री राशि का 3 महीने के अंदर भुगतान करने एवं कार्य प्रारंभ करने से पहले 40 प्रतिशत अग्रिम राशि प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाये जा रहे मकानो को महगांई दर के अनुसार 2 लाख रूपये की स्वीकृति, सरपंच के अविश्वास प्रस्ताव मे संशोधन कर सीधे जनता के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का नियम बनाने, धारा 40 मे संशोधन किए जाने तथा कोरोना महामारी से कार्य प्रभावित हुये है एवं सरपंचो के कार्यकाल मे दो वर्ष की वृद्धि,सरपंचो की मानदेय राशि 20000 एवं पंच का मानदेय 5000 रूपये करने एवम 50 लाख रूपये तक के सभी कार्यों का कार्य एजेंसी पंचायत को बनाने, सरपंच निधि के रूप मे प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये प्रदान करने, नक्सली क्षेत्र में नक्सलियो द्वारा मारे जाने पर 20 लाख रूपये मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी इन विभिन्न मांगो को लेकर समर्थन कर रहे है।

जिसमे विकासखंड अभनपुर के सरपंच अन्नू तारक, वासुदेव साहू, गीता साहू, सेवाराम यादव, पुष्पादेवी साहू, गोमती साहू, नरेन्द्र कुमार साहू, मुकेश ढीढी, रेखा सिन्हा, सावित्री पाल, शंकुनतला बांधे, अंजनी सिन्हा, सरोजबाला मिश्रा, हेमलाल लहरी, भावेश प्रसाद, सतीश ध्रुव, दिनेश्वरी, बिसेलाल आदि सरपंच धरना स्थल पर उपस्थित रहे।