नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर मे पाँचवी के बच्चों के लिए विदाई समारोह आयोजित, कक्षा पांचवीं के सभी छात्र-छात्राओं को कंपास बॉक्स भेट किए
नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर मे पाँचवी के बच्चों के लिए विदाई समारोह आयोजित, कक्षा पांचवीं के सभी छात्र-छात्राओं को कंपास बॉक्स भेट किए
नवापारा राजिम:- आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा नगर के कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के अवसर समाजसेवी श्रीमती गीता मोहन अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों के जिंदगी की नींव प्राथमिक शाला की पढ़ाई होती है. इसे मजबूत करने के लिए शासन प्रशासन सहित शिक्षक पालक व समाज सभी सतत प्रयत्नरत रहते हैं. इसमे आप सभी बच्चों को भी अपने भविष्य निर्माण के लिए कुछ संकल्प करना होगा इसकी शुरुवात माता पिता गुरुजनों की आज्ञा पालन से करते हैं.
श्रीमती गीता अग्रवाल प्रीति अग्रवाल सक्षम अग्रवाल परिवार सहित शाला में उपस्थित हुवे और कक्षा पांचवीं के सभी छात्र-छात्राओं को कंपास बॉक्स भेट किए शेष सभी बच्चों को पेय पदार्थ व चाकलेट वितरण किया गया. गोपाल यादव प्रधानपाठक ने कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त करते हुवे कहा अगला शिक्षा सत्र 16 जून से प्रारंभ होगा इससे पूर्व पालक गण अपने बच्चों को शाला में प्रवेश कर लेवे. कक्षा पांचवीं की श्रेया मानसी यादव योगिता साहू ललिता निषाद सिम्मी सतनामी नूरजहां बानो हर्ष महार हिमांशु बंजारा प्रेम सागर विश्वकर्मा ने गीत कविता व अपने विचार प्रस्तुत किये. इस अवसर पर त्रिपदा बांसवार योगिता साहू ईस्वर लाल साहू बेनीराम साहू शिक्षक गण उपस्थित रहे.