अभनपुर:कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दी निश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी।

फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री केदार जैन ने आह्वान करते कहा कि यदि मांगें अविलम्ब पूरी नही होती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा

अभनपुर:कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दी निश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी।

मोर अभनपुर।

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर तहसील अभनपुर के हजारों कर्मचारी अधिकारी हड़ताल किया किया जा रहा है । उक्त निश्चितकालीन हड़ताल के द्वितीय दिवस हनुमान चालीसा के पाठ के साथ धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। धरना स्थल पर फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री केदार जैन ने आह्वान करते कहा कि यदि मांगें अविलम्ब पूरी नही होती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए तैयार रहें। सभा को पवन गुरूपंच तहसील अध्यक्ष कर्मचारी संघ,गोपेश साहू सम्भागीय अध्यक्ष,श्रवण सरोज,प्रेमलाल गहिरवारे,बुद्धेश्वर वर्मा,सुनीता पॉल,धिलेश्वरी साहू,सरिता बघेल,मदनलाल चंदन आदि कर्मचारी नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान जितेंद्र साहू पटवारी संघ, राजन बघेल, श्रवण साहू,रत्नाकर साहू महासचिव फेडरेशन,गजेंद्र क्षत्रिय ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ परमजीत सचदेव,हेमलाल ध्रुव,बुलाकी अनेश्वरी,जितेंद्र सिन्हा, हरिश्चन्द्र साहू,प्रदीप साहू,दीनबंधु साहू,ए तिग्गा,जावेद खान,द्वारिका यादव,विजय राव, मनोज साहू,बीरेंद्र साहू सहित कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।