हसदा नं.2 में एक व्यक्ति के साथ 40 हजार रुपए की आनलाईन धोखाधड़ी।
पेन कार्ड को कोरियर करने के नाम पर की गई ठगी
मोर अभनपुर
थाना अंतर्गत ग्राम हसदा नं.2 के एक व्यक्ति से अज्ञात लोगो द्वारा आनलाईन धोखाधडी करते हजारों रुपया ठगने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रमाशंकर साहु पिता उद्धो राम साहु ग्राम हसदा न.02 के निवासी है जिसके मोबाइल में 19 सितंबर को दोपहर के लगभग 3:30 बजे अज्ञात नंबर द्वारा पेन कार्ड को कोरियर के माध्यम से भेजने के लिए आनलाईन की भुगतान की बात कहते दो मोबाईल नंबर से गुगल में दो लिंक भेजा गया इस पर प्रार्थी द्वारा लिंक कोरियर चार्ज भेजा गया जिसके बाद आरोपियो ने ओटीपी का स्क्रीन शाट लेकर भेजने को कहा और जैसे ही आरोपी को ओटीपी भेजा गया वैसे ही प्रार्थी के खाते से 40070 रूपये निकाल लिये गये।
प्रार्थी ने घटना घटित होने के बाद तत्काल तेलीबांधा थाना रायपुर को सूचना दी गई उसके बाद घर आके अभनपुर थाने में शिकायत किया गया जिस पर अभनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की लोकेशन, नाम पता की जांच कर रही है।